फिरोजपुरः गुरु हर साहाए के बड़े खानदान आवला परिवार व पूर्व कांग्रेसी विधायक रमिंदर सिंह आवला के घर पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा पिछले 24 घंटे से लगातार छानबीन जारी है। दरअसल, कल सुबह-सुबह इनकम टैक्स की टीम ने घर पर छापा मारा था, जो पूरे दिन और पूरी रात से जारी है। अधिकारी 7 से 8 बड़ी गाड़ियों में आए थे, जो रात भर यहीं रुकी हुई हैं।
पूर्व कांग्रेसी विधायक रमिंदर सिंह आवला की कोठी में अचानक इनकम टैक्स की छापेमारी से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इस कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। फिलहाल पूछताछ जारी है और लोगों की नजरें इस पर टिक गई हैं।
रमिंदर सिंह आवला कांग्रेस की टिकट पर हल्का जलालाबाद से 2019 में विधायक बने थे। इसके बाद 2022 की विधानसभा चुनावों के लिए रमिंदर सिंह आवला ने जलालाबाद, गुरु हर साहाए हलके से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन किसी भी पार्टी ने टिकट नहीं दी। इसी तरह 2024 की लोकसभा चुनावों में भी वे सक्रिय थे, पर किसी भी पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने का टिकट नहीं दिया।