जलंधर, ENS: जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के तहत जालंधर के जोन नंबर 4 (नोगजा) के बूथ नंबर 72, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल नूरपुर (पूर्वी हिस्सा) में दोबारा मतदान कल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। ये जानकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल)-कम-रिटर्निंग ऑफिसर जिला परिषद चुनाव अमनिंदर कौर ने दी है। उन्होंने बताया कि इन वोटों की गिनती 17 दिसंबर को सामान्य गिनती के साथ ही की जाएगी। इस दौरान संबंधित मतदान केंद्र के सभी पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
कौर ने बताया कि तकनीकी कारणों के चलते इस मतदान केंद्र पर पहले डाले गए मतों को अमान्य घोषित किया गया है, इसलिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार दोबारा मतदान का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुनः मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे।