लुधियानाः जिले में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं हो रही है। वहीं ताजा मामला आलमगीर इलाके में स्थित गुरुद्वारा मंजी साहिब के बाहर से बाइक चोरी का सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि बाइक लेकर एक चोर नहीं बल्कि परिवार फरार हुआ है। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पूरा परिवार मिलकर बाइक चुराकर फरार हो गया। गुरुद्वारे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा गया कि एक परिवार गुरुद्वारा साहिब के बाहर पहुंचता है।
इस दौरान पहले एक व्यक्ति बाइक का लॉक तोड़ता है फिर बाइक को स्टार्ट करता है। इसके बाद वह अपने छोटे बच्चे को बाइक पर बैठाता है, फिर खुद बैठता है। इसके बाद दूसरा बच्चा और उसकी पत्नी पीछे बैठती है और पूरा परिवार बाइक लेकर मौके से फरार हो जाता है। घटना की शिकायत पीड़ित ने सदर पुलिस चौकी में दे दी है।
पीड़ित बलदेव सिंह ने थाना सदर चौकी मराड़े में पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 10 दिसंबर को शाम करीब 7 बजे गुरुद्वारा मंजी साहिब आलमगीर में माथा टेकने के लिए अपनी बाइक पर गया था। उसने गुरुद्वारे के बाहर जोड़ा घर के पास बाइक खड़ी की और अंदर चला गया। जब वह करीब 7:30 बजे वापस लौटा तो बाइक वहां से गायब थी। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।