राजस्थानः अस्पताल की इमरजैंसी में एक बुजुर्ग मरीज ने उत्पात मचाया। मौके पर महिला गार्ड्स ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो बुजुर्ग ने महिला गार्ड पर हाथ उठा दिया। जिसके बाद हॉस्पिटल का स्टाफ इकट्ठा हो गया और बुजुर्ग को हॉस्पिटल से बाहर भेजा गया। मामले की सूचना अस्पताल चौकी प्रभारी को दी गई। घटना जेएलएन हॉस्पिटल के अंदर की है।
क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के बलदेव नगर में सोमवार को एक कार से बाइक सवार दो युवकों को टक्कर लग गई। जिन्हें मामूली चोट आने पर कार मलिक जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचा था। गाड़ी से उतरते वक्त एक बुजुर्ग ने पहले कार सवार लोगों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। वार्ड बॉय उसे व्हीलचेयर पर लेकर इमरजेंसी में पहुंचे तो वहां उसने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। बुजुर्ग मरीज अस्पताल में घूमता रहा। वह इमरजेंसी के पास वार्ड में घुसने लगा तो गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की गई।
लेकिन बुजुर्ग मरीज ने महिला गार्ड पर ही हाथ उठा दिया। इतने में बाकी गार्ड भी वहां पहुंचे और बीच बचाव किया। उसे पकड़ कर बाहर निकालने की कोशिश की तो वह भीड़ गया। सूचना पर बाकी नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर भी पहुंचे और उसे पकड़ कर बाहर निकाला गया। गार्ड्स की ओर से मामले की सूचना जेएलएन चौकी इंचार्ज अनिल वर्मा को दी गई। पुलिस को सूचना देने से पहले ही बुजुर्ग मरीज अस्पताल से गायब हो गया।