जालंधर, ENS: पंजाब में अमृतसर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, वहीं अब केएमवी स्कूल की प्रिंसीपल को थ्रेट कॉल मिलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रिंसीपल को थ्रेट कॉल मिलने के बाद स्कूल को खाली करवा दिया गया। इस घटना को कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैकि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद घटना की सूचना प्रिंसीपल ने पुलिस को दे दी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।
मामले की जानकारी देते हुए बच्चे के पिता ने बताया कि उन्हें स्कूल से फोन आया और स्कूल की ओर से कहा गया कि बच्चे को स्कूल से वह ले जाए। वहीं अन्य बच्चे के पिता ने कहा कि उन्हें व्हाट्सएप्प पर स्कूल मैनेजमेंट से मैसेज आया है कि इमरजेंसी के कारण स्कूल में छुट्टी कर दी गई है और वह बच्चों को स्कूल से ले जाए। हालांकि स्कूल में 2.30 बजे छुट्टी होती है। वहीं एसीपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि प्रिंसीपल को ई-मेल आया है और उसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई है।
एसीपी का कहना है कि अन्य स्कूलों में भी मेल मिलने की सूचना मिली है। घटना को लेकर साइबर टीम भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सेंट जोसेफ और आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल को भी धमकी भरा ई-मेल मिला है। हालांकि सेंट जोसेफ में बच्चों को छुट्टी किए जाने को लेकर स्कूल प्रंबंधकों का द्वारा ईमेल मिलने की घटना को इंकार किया जा रहा है। वहीं केएमवी स्कूल में फिलहाल किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। स्थिति पर पुलिस पूरी तरह नजर बनाए हुए है।