नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां, जोहड़ गांव के पास एक स्कूल बस अचानक नदी में गिर गई। बस में स्कूली बच्चे सवार थे। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल बस में लगभग 25 बच्चे थे। बस के नदी में गिरते ही स्थानीय लोग और प्रशासन मौके पर पहुंचे। तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
ग्रामीणों और प्रशासन ने मिलकर बच्चों को निकाला बाहर
हादसे के बाद आनन-फानन में बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। कई बच्चों को चोटें आई हैं। कुछ बच्चों को हल्की चोटें लगीं, जबकि कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सभी बच्चों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।
6 बच्चों को लाया गया विदिशा मेडिकल कॉलेज
विदिशा मेडिकल कॉलेज के बीएमओ डॉ. नारायण ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे 6 बच्चों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। उन्होंने बताया कि बस जाहोद नदी में गिर गई थी।
दो बच्चों के सिर में गंभीर चोट
डॉ. नारायण के अनुसार, भर्ती किए गए 6 बच्चों में से 2 बच्चों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। बाकी बच्चों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।