कुछ ही घंटों में आरोपियों को पुलिस ने किया काबू
जालंधरः जिले के जमशेर इलाके में बदमाशी का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां, स्कॉर्पियो सवार कुछ युवकों ने छोटे से विवाद को लेकर टिप्पर पर फायरिंग की और ड्राइवर को अगवा करने की कोशिश की। वहीं टिप्पर मालिक ने मौके पर पुलिस वालों की मदद से उनको जालंधर अमृतसर हाईवे पर रोका और ड्राइवर को बचाया। पुलिस ने मौके पर स्कार्पियों गाड़ी चालकों और उनकी गाड़ी को हिरासत में ले लिया। आरोपियों पर FIR दर्ज कर ली गई है और 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते टिप्पर मालिक संदीप ने बताया कि उनका ड्राइवर मिट्टी लोड खाली करके फुलड़ी जा रहा था। इस दौरान टिप्पर ट्रक साइड से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी से टकरा गया। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो सवार लोगों ने टिप्पर का पीछा किया और जमशेर में नए पुल के निर्माण स्थल के पास टिप्पर को रोक लिया। वहां उन्होंने टिप्पर में सवार ड्राइवर पर गोलियां चलाईं। कुल 6 राउंड फायरिंग हुई। ड्राइवर ने किसी तरह उनको फोन कर बताया कि उसके साथ ऐसी घटना घटित हुई है। उसका फोन सुनते ही उन्होंने पुलिस को फोन किया और आरोपियों का पीछा करना शुरू किया। स्कार्पियों और टिप्पर को पुलिस की मदद से रोका। आरोपियों ने ड्राइवर को स्कार्पियों गाड़ी में बैठाया था और उनका आदमी टिप्पर चला रहा था।
पुलिस ने गोली चलाने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे टिप्पर को अगवा करके अमृतसर ले जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ड्राइवर ठीक है। फायर की गई गोलियां टिप्पर पर लगे थे। गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
वहीं सीपी धनप्रीत कौर ने बताया कि कल देर रात को टिपर चालक पर फायरिंग की गई थी उन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ FIR नंबर 321 दर्ज की है। उन्होंने बताया कि 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से फायरिंग करने वाला असला भी बरामद कर लिया गया है। हथियार लाइसेंसी हैं। चुनाव के दौरान पेट्रोलिंग पार्टी की ओर से उनको पकड़ गया था। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।