लुधियानाः चंडीगढ़ रोड पर देर रात 2 पक्षों में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जहां एक युवती ने अपने पति पर मारपीट के आरोप लगाए, वहीं लड़कों वालों ने भी उन पर मारपीट और दात से हमला करने के आरोप लगाए है। युवती तनु ने बताया कि उसका पति जिससे उसकी लव मैरिज हुई थी। जो कोई काम नहीं करता था। खर्च के लिए पैसे तक नहीं देता था। वह पैट्रोल पंप पर काम पर लगी थी, पहले दिन वह काम पर जा रही थी कि पति बीच रास्ते आकर उससे बहस करने लगा और कहा कि वह काम नहीं करेगी। जब विरोध किया तो उनसे मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान उनकी और से भी कुछ थप्पड़ अपने पति को मारे गए है,लेकिन कोई हथियारों से हमला नहीं किया है। लड़के मौसा और जीजा उन पर झूठे आरोप लगा रहे है कि हमने हथियारों या दातों से हमला किया है। युवती तनु ने बताया कि उसके पति कि बहन उल्टा उन्हें धमकी दे रही है। कि अगर मेरे भाई को कुछ हो गया तो वह उसे छोड़ेगी नहीं, सब कुछ तबाह कर देगी।
वहीं लड़के के रिश्तेदारों ने बताया कि जमालपुर चौक में उनके लड़के से बहरहमी से मारपीट की गई है। दात और कड़े से हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी किया गया है। वह इस समय सिविल अस्पताल में दाखिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुल 7 लोगों ने मिल कर उस पर हमला किया है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी है। फिलहाल कार्रवाई की मांग कर रहे है।