मोगाः जिले के अदानी शैलर के नजदीक एक बेकाबू बोलेरो गाड़ी फुटपाथ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह बोलेरो गाड़ी चौहान पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम से डीजे का सामान लेकर वापस लौट रही थी। गाड़ी में डीजे के बड़े-बड़े बॉक्स लदे हुए थे।
मेन रोड पर फुटपाथ से टक/राई बोलेरो, एक की मौ/त, देखें वीडियो
News :https://t.co/LezAGTh72E#PunjabNews #RoadAccident #BoleroCrash #MainRoadAccident #FatalCrash #OneDead #BreakingNews #AccidentNews #ViralVideo #PunjabUpdates pic.twitter.com/szI5L3x0j5— Encounter India (@Encounter_India) December 13, 2025
इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से बोलेरो फुटपाथ पर जा चढ़ी और जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के समय बोलेरो के ऊपर बैठे एक प्रवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक इलाज के बाद दो घायलों को उनके परिजन एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। जांच कर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में की जाएगी।