ऊना/सुशील पंडित: शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से हाल ही में सड़क किनारे वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके चलते ऊना के शहरी क्षेत्र स्थित उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी।
जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना, राजीव शर्मा ने बताया कि इसके लिए विभाग की ओर से पुलिस विभाग से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली गई है। अनुमति मिलते ही कुछ उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्य सामग्री की आपूर्ति शुरू कर दी गई है, जबकि शेष दुकानों पर भी शीघ्र नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।
उन्होंने शहर के सभी उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि वे अपना मासिक कोटा संबंधित उचित मूल्य दुकानों से बहुत शीघ्र और सामान्य रूप से प्राप्त कर सकेंगे।