जालंधरः ऑस्ट्रेलिया में जिस पंजाबी के घर से 4 करोड़ की गाड़ियां चोरी हुईं, वह जालंधर के शक्ति नगर के रहने वाले सौरभ अग्रवाल हैं। सौरभ पेशे से इमिग्रेशन एडवोकेट हैं। उनका परिवार 2004 से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा है। उनका हाई सिक्योरिटी एरिया मेलबर्न के हेलेंसविले इलाके में घर है। जहां से चोरों ने 5 गाड़ियां चोरी कर लीं। इनमें 4 करोड़ जी-वैगन भी है।
जालंधर में सौरभ अग्रवाल के रिटायर्ड एक्सईएन पिता अरूण अग्रवाल से बात की। उन्होंने कहा कि चोरी के बाद से बेटा-बहू सहमे हुए हैं। दोनों अपने घर को छोड़कर किसी अन्य के घर में रह रहे हैं। वह कुछ समय पहले ही आस्ट्रेलिया में उनके पास गए थे और वहां से लौटकर आए हैं।
अरुण अग्रवाल ने कहा कि समुद्र के किनारे सौरभ का घर बहुत बड़ा है। चारों तरफ कैमरे और सिक्योरिटी अलार्म लगे हैं। चोरों को कैमरों और सिक्योरिटी अलार्म का पता था। 7 दिसंबर को 3 चोर रात 10 बजकर 3 मिनट पर घर की पिछली साइड से आए। उनके हाथ में बड़ा सा चाकू था। उन्होंने बैक साइड की खिड़की की जाली काटी और अंदर घुसे।
उस रात घर में केयरटेकर, सौरभ का एक दोस्त, सौरभ का 6 साल का बेटा और छोटी बेटी थे। तीनों चोरों के हाथ में गन, चाकू और बेसबैट थे। घर में मौजूद किसी सदस्य से उनका सामना नहीं हुआ। वे न किसी कमरे में घुसे, न किसी को डराया। जैसे उन्हें पहले से पता हो कि चाबियां कहा रखी हैं। वे सीधे उस जगह पहुंचे और सभी कारों की चाबियां उठाकर गैराज की ओर बढ़ गए।
गैराज में जाकर चाबी से कारें स्टार्ट कीं। सभी गाड़ियों को अलग-अलग दिशा की तरफ लेकर गए ताकि उनको पुलिस आसानी से ट्रेस न कर पाए। यहां तक कि घर में 14 साल से रह रहा पालतू कुत्ता भी नहीं भौंका। सौरभ के घर में कुछ दिन पहले ही एक पार्टी थी। उसमें काफी सारे लोग आए थे। उनको ये भी शक है कि हो सकता है, उनमें से किसी का काम हो।
अरुण अग्रवाल ने बताया कि 4 कारें रिकवर हो गई हैं। हालांकि उनमें से 2 कारों को बुरी तरह से डैमेज कर दिया है। इसमें एक स्पोर्ट्स कार जी वैगन थी। ये बहुत महंगी कार है और बहुत कम लोगों के पास होती है। इसकी कीमत ही 4 करोड़ रुपए है। आस्ट्रेलिया पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते कारों को रिकवर कर लिया है। 3 आरोपी गिरफ्तार हो गए। चाकू बरामद कर लिए। एक कार अभी तक नहीं मिली है।