फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में दोस्तों के साथ पैरों से थार गाड़ी चलाना नौजवान को महंगा पड़ गया। दरअसल, सेक्टर-65 बल्लभगढ़ में थार की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने थार चालक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने थार चालक का 7 हजार रुपए का चालान काटा।
मिली जानकारी के अनुसार 3 युवक एक पुराने मॉडल की ओपन थार में बैठकर सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। स्टंट करते समय एक युवक गाड़ी के स्टेयरिंग को अपने पैरों से चला रहा था, दूसरा युवक इसे मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहा था, जबकि तीसरा युवक गाड़ी के पीछे खड़ा होकर स्टंट का हिस्सा बना रहा था। जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने इस खतरनाक हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। थार चलाने वाले युवकों की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष के बीच बताई गई है। फरीदाबाद पुलिस को वीडियो मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी ड्राइवर का पोस्ट चालान किया। पुलिस ने कुल 7000 रुपये का जुर्माना लगाया और थार ड्राइवर के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
