अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का पालन करते पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा ने सचखंड श्री हरिमंदर साहिब के श्री गुरु रामदास लंगर हॉल में सेवा की शुरुआत कर दी है।
विरसा सिंह वल्टोहा सुबह 9:00 बजे श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अकाल तख्त सर्वोच्च है। उसके द्वारा दिया गया आदेश का वह पालन कर रहे हैं। वल्टोहा ने जूठे बर्तनों की सेवा शुरू कर दी है। वल्टोहा ने कहा कि तीन दिनों तक प्रतिदिन एक घंटे बर्तन मांजने और जोड़ की सेवा निभाएंगे।
श्री अकाल तख्त साहिब में पांच सिंह साहिबानों ने पूर्व अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा को तनखाहिया घोषित किया है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कहा कि अक्टूबर 2024 में आपने पंथ के शीर्ष संस्थानों पर बैठे लोगों के खिलाफ घटिया भाषा का इस्तेमाल किया था। क्या आप अपनी गलती मानते हैं? वल्टोहा ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी। इसके बाद जत्थेदार ने वल्टोहा को तनखाहिया घोषित करते कहा कि सजा सुनाई थी।
इसके अलावा, दो दिन तक वह तरनतारन साहिब के लंगर हॉल में झूठे बर्तन धोएंगे और जूते साफ करेंगे। एक दिन वह श्री केसगढ़ साहिब में एक घंटे लंगर में सेवा करेंगे और फिर जूते साफ करेंगे। इसके अलावा वल्टोहा 11 दिनों तक रोजाना रूटीन के अलावा चौपाई साहिब, राम कली की वार का पाठ करेंगे। सैलरी पूरी होने के बाद वह 1100 रुपये का कड़ाह प्रसाद करवाएंगे और 1100 रुपये गुरु की गोलक में डालकर माफी की प्रार्थना करेंगे। इस बीच, जत्थेदारों ने वल्टोहा पर लगी 10 साल की रोक भी हटा दी है।