टोरंटोः कनाडा में लगातार बर्फबारी हो रही है। सड़कों पर बर्फ की परतें छाई हुई है। जिसको लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं हाईवे पर बर्फ की जमी परतों को लेकर कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार चालकों द्वारा ब्रेक दबाने पर भी पहिए नहीं रुक रहे, दूसरी ओर स्टीयरिंग पकड़ने पर भी गाड़ियां नहीं संभलीं और देखते ही देखते हाईवे पर दर्जनों वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए।
हालांकि लोग दूर से ही वाहनों को रूकने के लिए इशारा कर रहे है, लेकिन बर्फबारी के कारण चालकों से कारें नहीं रूकी और अन्य कारों से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई। हाईवे पर तेज बर्फबारी के बीच सड़क कड़ाके की ठंड में बर्फ से जम चुकी थी और इसी वजह से सड़क पर जरा-सी भी रफ्तार मौत जैसा जोखिम बन गई। वीडियो में दिख रहा है कि हाईवे की सतह पूरी तरह सफेद चादर में ढकी हुई है। बर्फ इतनी सख्त और फिसलन से भरी है कि गाड़ी के टायर सड़क पर पकड़ ही नहीं बना पा रहे।
जैसे ही कोई वाहन हाईवे पर पहुंच रहा है, वैसी ही उस पर से नियंत्रण हटता जा रहा है और गाड़ियां एक-एक कर एक-दूसरे से भिड़ती चली जा रही हैं। कई चालक वाहन को स्लो होने की कोशिश करते दिखे, लेकिन फिसलन इतनी जबरदस्त थी कि कारें उछलकर दूसरी लेन में जा घुसीं। लगातार वाहनों की टक्कर होने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जगह-जगह ट्रक, कार और वैन एक-दूसरे से टकराकर सड़क पर तिरछे पड़े हुए हैं। कुछ गाड़ियां पूरी तरह साइडवॉल से लग चुकी हैं, जबकि कई बर्फ में आधी धंसी पड़ी हैं।
