दूसरे पक्ष ने बैंक मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोप
अबोहर: शहर के एक निजी फाइनेंस बैंक के लोन मैनेजर से लूट की घटना सामने आई है। जहां हमलावारों ने तेजधार हथियारों से हमला कर मैनेजर से नकदी लूट ली। घटना में घायल बैंक मैनेजर को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना को लेकर बैंक मैनेजर ने लोन लेने वाले युवकों पर मारपीट करके नगदी छीनने के आरोप लगाए है। जबकि दूसरी ओर युवकों ने बैंक मैनेजर पर मारपीट के आरोप लगाए। इस घटना में घायल तीनों नौजवान भी अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जानकारी देते हुएआरबीएल बैंक के लोन मैनेजर रिक्की ने बताया कि वह और उसका साथी रविंदर वासी गोबिंदगढ़ से गांव रायपुरा आए थे। जहां उनके बैंक से लोन लेने वाले तीन लोगों के पास लोन की किश्तें लेने गए थे और जब वे वहां से किश्त लेकर वापस आ रहे थे तो उसी दौरान लोन जमा कराने वाले लोगों ने अपने कुछ साथियों समेत उन्हें रास्ते में घेर लिया और तेजधार हथियारों से उस पर हमला करके लगभग 30 हजार की नगदी से भरा बैग लूट लिया और घटना स्थल से फरार हो गए।
इस घटना में घायल रायपुरा गांव निवासी नीलू, लवप्रीत और गुरजीत ने बताया कि उन्होंने बैंक से कर्ज लिया था। आज बैंक का लोन मैनेजर रिक्की अपने साथियों के साथ किश्त लेने आया था और जब वह उन्हें किश्त के पैसे दे रहे थे तो उसी दौरान वहां मौजूद गांव का एक युवक ने इन बैंक कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की। लगभग 2 घंटे बाद उक्त बैंक कर्मचारी अपने कुछ साथियों के साथ वापस आए और उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। चारों घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में कराया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इस घटना में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।