पटियालाः जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर हुए हंगामे के मामले में बड़ा कदम उठाया गया है। महिला उम्मीदवार के नामांकन पत्र खोने और फाड़ने के आरोप में पुलिस ने FIR दर्ज की है। इसके बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
इस मामले में दो आरोपियों की पहचान हुई है। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने चुनाव आयोग के समक्ष इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी और CBI तथा NIA से जांच की मांग की थी, जिस पर अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों में 6 मामले दर्ज किए गए हैं।
बताया गया है कि हाल ही में पटियाला के घनौर में महिला उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने आई थी, पर उससे पहले ही एक व्यक्ति उसके पास आया और कागज़ छीनकर लेकर भाग गया। इसका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह व्यक्ति बार-बार अपने जैकेट से चेहरा छिपाते हुए भागता दिख रहा है और लोग उसकी मोबाइल फोन से वीडियो बना रहे हैं।