पंचकूलाः हरियाणा में आज इकोनामिक सेल पंचकूला की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, आरोपियों द्वारा बैंक में फर्जी दस्तावेज लगाकर लोन करवाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पंचकूला सेक्टर 15 के एसबीआई बैंक में फर्जी दस्तावेज और आईडी लगाकर लाखों रुपए के लोन करवाने आया था। पुलिस ने बताया कि इस केस में इससे पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा गया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी राहुल का पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी और किन-किन वारदातों में शामिल है इसकी भी पूछताछ आरोपी से की जाएगी। आरोपियों के द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर कई लोन करवाए हैं। मामले के जांच अधिकारी जोरा सिंह ने बताया कि इकोनामिक सेल की टीम के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है यह आरोपी फर्जी दस्तावेज लगाकर लोन करवाते थे। उन्होंने कहा कि सिब्बल खराब होने पर यह लोग फर्जी दस्तावेज लगाकर लोन करवाने का काम करते थे।
उन्होंने कहा कि इकोनॉमिक्स सेल की टीम को शिकायत मिली थी कि आरोपियों ने 13 लाख 63 हजार का जसवंत सिंह नाम के व्यक्ति का लोन करवाया था। इस मामले में जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। इस मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपी अभिषेक और राहुल को गिरफ्तार किया है, जिसमें से अभिषेक को जुडिशयल भेजा है और राहुल को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
इस मामले में एक अन्य आरोपी गौतम वाशी अमृतसर को गिरफ्तार करना बाकी है। उन्होंने कहा कि इन्होंने सेक्टर 15 एसबीआई बैंक के साथ फ्रॉड किया था उन्होंने बताया कि आरोपी का एक गैंग है। आरोपी 15-20 फ्रॉड लोन करवा चुके हैं और आरोपी अभिषेक से एक लाख 2000 की रिकवरी की है। जिस लैपटॉप में फर्जी दस्तावेज रखे थे, वह भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी 100-150 लोन के मामले करवाए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत नहीं पाई गई है और जल्द ही बाकी पैसे भी रिकवर किए जाएंगे।