ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव घालुबाल में एक दुकानदार पर अवैध शराब बेचने के आरोप लगाते हुए शराब कारोबारी के कारिंदों ने धमकाया व दुकान का सारा सामान बिखेर दिया और चले गए जिस पर दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में सचिन कुमार पुरी पुत्र तरसेम लाल पूरी निवासी सलोह ने शिकायत में बताया कि बीती देर शाम के समय इसकी दुकान घालूवाल के वाहर एक बलेनों
बलेनो गाड़ी कार संख्या (पीवी 10 एफ एम-9911) सफेद रंग की आकर रूकी, उसमें से दो युवक चन्दू निवासी गढशंकर जिला होशियारपुर पंजाब व एक नामालूम व्यक्ति उतरे व एक दम दुकान के अन्दर आकर सामान चैकिंग करके दुकान में रखा सामान उथल–पुथल कर दिया व कहने लगे की तू शराब बेचता है तथा इससे बहसवाजी करके धमकियां दी व गाली-गलौच किया। यह दोनों व्यक्ति शराब ठेकेदार दीपक के लिए काम करते हैं। इस घटना के बाद डीएसपी हरोली मोहन रावत अपनी पुलिस पार्टी सहित घटना स्थल पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लेने के उपरांत दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध शिकायत के आधार पर वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि दोनों व्यक्तियों पर मामला दर्ज करते हुए आरोपित व्यक्तियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर सरगर्मी से तलाश जारी है, और आरोपित जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।