ऊना/ सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा आज सड़क सुरक्षा पर एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में बढ़ते सड़क हादसों के प्रति जागरूकता लाना और सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना रहा। इस जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन सोनू गोयल, उपमंडल दंडाधिकारी बंगाणा, रहे। उन्होंने अपने प्रभावशाली एवं प्रेरक वक्तव्य में सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
सोनू गोयल ने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचने, नशे में गाड़ी न चलाने तथा मोबाइल फोन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव छात्रों के साथ साझा किए। उन्होंने विद्यार्थियों से जिम्मेदार नागरिक बनने और सड़क सुरक्षा को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता सामाजिक जिम्मेदारी है तथा युवाओं की भागीदारी इसमें सबसे महत्वपूर्ण है।कार्यक्रम के अंत में सड़क सुरक्षा क्लब की नोडल ऑफिसर डॉ. किरण ठाकुर ने मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।
इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. सिकंदर नेगी, प्रो. कृष्ण चंद सहित अन्य प्राध्यापक एवं छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन रोड सेफ्टी क्लब की टीम द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। पूरा कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और उपयोगी सिद्ध हुआ।