जालंधर, ENS: जवाहर नगर मार्केट में हीट 7 के पास बांसल स्वीट शाप के खिलाफ नगर निगम की ओर से आज कार्रवाई की गई। काफी समय अवैध कब्जों को लेकर इमारत का मामला गरमाया हुआ था। इस दौरान आज नगर निगम द्वारा इस इमारत पर डिच मशीन चलाई गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि नगर निगम के एमटीपी मेहरबान की अगुवाई में टीम ने आज इमरात पर कार्रवाई की। प्रशासन ने बांसल स्वीट्स की इमारत के फ्रंट और बैक साइड पर बनी अवैध जगह को नगर निगम टीम द्वारा धवस्त कर दिया गया है।
इस दौरान नगर निगम की टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। वहीं जब मीडिया ने अधिकारी से कार्रवाई की जाने को लेकर पूछा तो उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से गुरेज रखा। वहीं एक व्यक्ति ने बताया कि राजविंदर भल्ला द्वारा नगर निगम को अवैध इमारत को लेकर शिकायत दी गई थी।
इस दौरान उनके पास इमारत को लेकर नोटिस जारी किया गया था, जिसको लेकर आज टीम द्वारा कार्रवाई की गई। उनका कहना हैकि हाईकोर्ट में कोई तारीख है और कोर्ट में केस चल रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर बांसल स्वीट्स के मालिक अधिकतर बता सकते है, लेकिन वह यहां पर मौजूद नहीं है।