अमृतसरः आम आदमी पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी और उससे जुड़े नेताओं पर हमला करते कहा कि बीकानेर नहर के 100 साल पूरे होने पर मनाए जश्नों को पंजाब के साथ गद्दारी करार दिया।
उन्होंने कहा कि 1925 में चालू हुई इस नहर के जरिए पंजाब का कीमती पानी राजस्थान को दिया गया, बिना किसी उचित मुआवजे या हिस्सेदारी के। यह पानी आज पंजाब के लोगों के लिए खून से भी महंगा हो चुका है क्योंकि राज्य में जल स्तर गंभीर रूप से गिर गया है।
मंत्री धालीवाल ने आरोप लगाया कि राजस्थान में बीजेपी की ओर से सरकारी तौर पर यह जश्न मनाना और फिर फिरोजपुर में भी इससे संबंधित कार्यक्रम करना पंजाब के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।