रूस से डिपोर्ट हुए आरोपी को लेकर डीएसपी ने किया खुलासा
जालंधर, ENS: देहात में कारोबारी को विदेशी नंबर से धमकी देकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने की घटना सामने आई है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी थी। जिसके बाद शाहकोट सब डिवीज़न के डीएसपी सुखपाल सिंह की अगुवाई और इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर की देखरेख में पुलिस ने विदेशी नंबरों से धमकियों देकर फिरौती मांगने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा निवासी गांव रामे, थाना शाहकोट के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी हाल ही में रूस से डिपोर्ट होकर लौटा था और लौटने की जानकारी छिपाने के लिए वह उसी विदेशी नंबर से धमकी भरे कॉल कर रहा था। आवाज की पहचान और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने उसे शाहकोट बस स्टैंड से पकड़ लिया। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को स्थानीय व्यापारी के पास एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से धमकी भरे कॉल कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर तकनीकी जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, सुखविंदर एक एजेंट कविता पत्नी अवतार सिंह निवासी धुरकोट मोहल्ला के जरिए अक्टूबर 2025 में रूस गया था, लेकिन 11 नवंबर 2025 को उसे वहां से डिपोर्ट कर भारत भेज दिया गया। भारत वापस आने के बाद भी उसने अपना रूसी नंबर नहीं बंद किया और उसने अपने करीबियों से कहा कि उसकी वापसी की जानकारी बाहर किसी को न दी जाए। क्योंकि वह एक महीने के भीतर दोबारा विदेश जाने की योजना बना रहा था। पुलिस के अनुसार, सुखविंदर रूस जाने में खर्च हुए पैसे निकालने के लिए फिरौती की मांग की। वह पहले कारपेंटर का काम करता था, जिसके चलते व्यापारी उसकी आवाज पहचान गया।
व्यापारी ने धमकी भरे वॉइस मैसेज में पहचान के संकेत दिए, जिसके बाद पुलिस ने आधुनिक तकनीक की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की और उसे शाहकोट बस स्टैंड के पास गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। इसके बाद यह जांच भी की जाएगी कि इस पूरी वारदात में और कौन-कौन शामिल था, और आरोपी को किसने मदद पहुंचाई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य गैरकानूनी कार्यों में भागीदारी के बारे में बारीकी से जांच की जाएगी।