लुधियानाः किसानों द्वारा आज 26 जगह पटरियों धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था। किसानों का प्रदर्शन दोपहर 1 से 3 बजे तक यानी 2 घंटे के लिए रखा गया है। लेकिन अभी तक ट्रेनों की आवाजाई जारी है। ताजा तस्वीरें लुधियाना के साहनेवाल से सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टेशन पर पुलिस फोर्स तैनात है की गई है। ऐसे में किसी भी किसानों को रेलवे ट्रैक पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि आम जनता की परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर टीमों को तैनात किया गया है।
इस दौरान कई जिलों में पंजाब पुलिस द्वारा किसान नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया है। बता दें कि किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण पंधेर ने कहा कि उनकी 3 प्रमुख मांगे हैं। जिसमें बिजली संशोधन बिल-2025 रद्द करवाना, पंजाब में लगाए जा रहे प्रीपेड बिजली मीटर हटाना और पंजाब सरकार को सरकारी जमीनों को बेचने से रोकना है। पंधेर ने कहा कि यह आंदोलन किसानों-मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए है । इसका मकसद सरकारों को इन मुद्दों पर जनता की आवाज सुनाने के लिए मजबूर करना है।