किशनगढ़: पंजाब में शीत लहर चलने के कारण सुबह और शाम ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। आज भी मौसम विभाग द्वारा पंजाब के 8 जिलों में शीत लहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में राज्य के तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जो कि सामान्य तापमान से 1.6 डिग्री कम रहा है। वहीं अड्डा ब्यास गांव के पास धुंध के कारण सुबह ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी।
इस दौरान पीछे आ रही 3 कारें ट्रक से टकरा गईं। हादसे में 3 लोगों के घायल होने की सूचना हैं। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स के इंस्पेक्टर एसएसआई रंधीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे हल्की धुंध के कारण विजिबिलटी कम थी। इस दौरान ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण उसके पीछे आ रही इनोवा, बेलिनो और स्वीफ्ट की टक्कर हो गई।
हादसे में गौरव वासी मॉडल टाउन जालंधर, अनिल कमत और प्रदीप सिंह दोनों वासी मॉडल हाउस जालंधर घायल हो गए। सड़क सुरक्षा फोर्स ने घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल काला बकरा पहुंचाया। टीम ने हादसाग्रस्त वाहनों को साइड कर रोड क्लियर किया और यातायात फिर से शुरू करवा दी। वहीं घटना की सूचना पुलिस चौकी में दे दी गई है। हादसे में गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई।