बिजनेसः आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी के फैसले से पहले आज शेयर बाजार में सपाट शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty धीमी गति के साथ कारोबार करते दिखाई दिए। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 53.54 अंक बढ़कर 85,318.86 पर पहुंचा; निफ्टी 28.2 अंक चढ़कर 26,061.95 पर था।
बैंक निफ्टी 76 अंक या 0.13% गिरकर 59,212 पर खुला। इसी तरह, स्मॉल और मिड-कैप शेयर भी सपाट खुले। निफ्टी मिडकैप बिना किसी बदलाव के 60,299 पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वालों में इटरनल (Zomato), श्रीराम फाइनेंस, विप्रो, इन्फोसिस और SBI Life Insurance जैसे शेयर शामिल थे। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडिगो, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, नेस्ले इंडिया और अपोलो हॉस्पिटल्स नुकसान के साथ कारोबार करते दिखे।
ओपनिंग ट्रेड में जिन शेयरों में सबसे ज़्यादा हलचल देखी गई, उनमें इन्फोसिस, जोमैटो (Eternal), कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक और बजाज फ़ाइनेंस शामिल थे। ये सुबह के कारोबार के प्रमुख मूवर्स रहे।
मीशो के IPO का आज आखिरी दिन है। 3 दिसंबर को खुला IPO पहले दो दिन में कुल 8.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल कैटेगरी में यह 9.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, दो और कंपनियों-एकस लिमिटेड और विद्या वायर्स के IPO में भी आज भर निवेश का मौका है।