जालंधर, ENS: केंद्र सरकार के रिटायर्ड कर्मचारी ने बिजली विभाग के निजी कारिंदों पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए है। पीड़ित कुलदीप सिंह का कहना हैकि वह पिछले डेढ़ साल से घर में नया बिजली मीटर लगवाने के लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं। उनका आरोप है कि विभाग से जुड़े कुछ निजी कारिंदों द्वारा 18 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने निजी करिंदों द्वारा रिश्वत मांगने को लेकर विभाग के एसडीओ और जेई की मिली भुगत के आरोप लगाए है।
पीड़ित का आरोप है कि कारिंदे खुलेआम धमकी देते हैं कि पैसे दिए बिना मीटर नहीं लगाया जाएगा। कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर काटकर थक गए है, लेकिन अब तक उनका मीटर नहीं लगाया जा रहा। इस मामले को लेकर वह सरकार के कई विभागों, अधिकारियों और शिकायत पोर्टल्स पर भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।
कुलदीप सिंह ने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उसके मीटर के पेपर रद्द कर दिए। उनका कहना है कि इसकी जानकारी उन्हें प्राइवेट लोगों से मिली है। कुलदीप सिंह का कहना हैकि प्राइवेट बंदे मेरे पास आए उन्होंने कहा आप जितनी बार मर्जी बिजली दफ्तर के चक्कर लगा लें, लेकिन आपका मीटर नहीं लगेगा। कुलदीप सिंह का कहना है कि उसका पत्नी के विवाद चल रहा है।
इस बात के बारे में एसडीओ को कहां से पता चली है। उनका आरोप है कि सब लोग मिले हुए है। पीड़ित ने प्रशासन और पंजाब सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। दूसरी ओर, इस मामले को लेकर जब बिजली विभाग के एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह किसी एजंट के पास फंस गए होंगे। लेकिन उनके द्वारा कोई पैसे की मांग नहीं की गई है।