फगवाड़ाः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटना सामने आ रही है। वहीं देर रात घनी आबादी वाले हदियाबाद इलाके में स्थित वाल्मीकि मोहल्ला में मामूली बहस के बाद सफेद क्रेटा कार में आए युवकों ने एक युवक पर गोली चला दी। इस घटना में गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी कार समेत फरार हो गए। मृतक की पहचान अविनाश पुत्र नंदलाल निवासी हदियाबाद, फगवाड़ा के रूप में हुई है।
मृतक के भाई के अनुसार अविनाश विवाहित था और एक बच्चे का पिता था। वह हदियाबाद के जंज घर में बैठा हुआ था, तभी क्रेटा सवार युवक उसके सामने बैठकर किसी बात को लेकर उससे बहस करने लगे। देखते ही देखते आरोपियों ने अविनाश पर गोली चला दी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सतनामपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस को ना तो हथियारों का कोई सुराग मिला है और ना ही किसी आरोपी को हिरासत में लिया जा सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। परिजनों ने बताया कि मृतक अविनाश कुमार ढोल बजाने का काम करता था।