फिरोजपुर: कैंट इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर तनाव एक बार फिर बढ़ गया। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के घर के बाहर पहुंचकर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गनीमत रही की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन गोलियां सीधे मकान के गेट पर लगीं।
पीड़ित पक्ष ने गोलियों के खोल दिखाते हुए कहा कि किस्मत अच्छी थी कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उन्होंने इलाके में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और कहा कि बीते आठ दिनों के अंदर फिरोजपुर में यह दूसरी वारदात है, जिसमें गोलियां चलाई गईं है। पीड़ित परिवार ने पुलिस में वारदात के बारे में शिकायत दी।