लुधियाना: दुगरी इलाके में भगवान भोले नाथ के मंदिर में बेअदबी हुई है। घटना के तुरंत बाद लोगों ने आरोप को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले किया। आरोपी ने मंदिर में माथा टेकने के बहाने बेअदबी की घटना को अंजाम दिया है।
लुधियाना के दुगरी इलाके में एक व्यक्ति को मंदिर में तो-ड़फो-ड़ जैसी हरकतें करते हुए पकड़कर पुलिस के हवा-ले किया गया। शुरुआती जानकारी में उसकी मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात सामने आई है।#LudhianaNews #encounternews #TempleCase #PoliceAction pic.twitter.com/75DXJ5H8D5
— Encounter India (@Encounter_India) December 3, 2025
मंदिर में आरोपी मूर्तियों के सामने खड़ा होकर माथा टेकने की एक्टिंग करता है। जैसे ही मंदिर में बाकी श्रद्धालु आते है तो वह बेअदबी कर देता है। करीबन 10 से 15 मिनट तक आरोपी मंदिर में रहता है। इस घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है।
थाना दुगरी की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके उस गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए सुरेंद्र पुरी नाम के श्रद्धालु ने बताया कि उन्हें मंदिर से सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसने पगड़ी पहनी है और दाड़ी रखी है उसने मंदिर में बेअदबी की है।
जब मैं रोज की तरह मोक्षद्वार श्री काशी विश्वनाथ शिव मंदिर श्मशान घाट फेस 2 दुगरी में गया तो लोगों ने उस अज्ञात व्यक्ति को पकड़ा हुआ था। मंदिर में लगे सीसीटीवी चेक करने पर पूरा मामला पता चला। आरोपी ने हिंदू सिख भाईचारे को खराब करने की कोशिश की है।
सुरेंद्र पुरी ने कहा कि आरोपी मंदिर में माथा टेकने के बहाने आया था। उसके बाद वो आंखें बंद करके भगवान शंकर की मूर्ति के सामने खड़ा हो गया। जैसे ही भक्त माथा टेक कर बाहर जाते तो वह कुछ न कुछ ऐसी हरकत करता जिससे मूर्ति को नुकसान हो।
आरोपी ने पहले रुद्राक्ष की माला तोड़ी। फिर कुछ देर के बाद उसने भगवान की शिंगार वाली माला तोड़ दी। इसके बाद उसने मूर्ति के सामने रखे शंख से खुद पानी पी लिया। इसके बाद उसने नंदी भगवान का सिंग तोड़ने की कोशिश की।
परंतु उस समय तक मंदिर में हंगामा हो गया और लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस घटना के बाद हिंदू समाज के लोगों में काफी रोष है। थाना दुगरी के एएसआई अमोलक सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कल उसको अदालत में पेश किया जाएगा।
अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी का पत्नी के साथ विवाद है। वह उसे छोड़कर जा चुकी है। इसी कारण उसके दिमाग की हालत ठीक नहीं लग रही। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ धारा BNS 298 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।