ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा क्षेत्र हरोली की ग्राम पंचायत धर्मपुर में कृषि विभाग आत्मा परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में लगभग 120 किसानों ने भाग लिया | कृषि विभाग आत्मा परियोजना से परियोजना निदेशक डॉ॰ प्यारो देवी ने किसानों को राजीव गांधी प्राकृतिक खेती ख़ुशहाल किसान योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए रासायनिक खेती से होने वाले दुष्प्रभावों से भी अवगत करवाया साथ ही उपपरियोजना निदेशक डॉ॰ तनुजा कपूर व डॉ॰ शामली गुप्ता ने आत्मा परियोजना की जानकारी दी।
खंड तकनीकी प्रबंधक डॉ॰ अंकुश शर्मा ने सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जाने वाली फसल बीमा योजना के बारे में किसानो को बताया। सहायक तकनीकी प्रबंधक डॉ॰ दविंदर कौर और डॉ॰ शिवांक जसवाल ने किसानों को देसी गाय के गोबर गौमूत्र से तैयार जीवामृत, वीजामृत इत्यादि बनाने के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ॰ संजय शर्मा ,कृषि विभाग से डॉ॰ दीपिका भाटिया, बाग़वानी विभाग से उद्यान विकास अधिकारी डॉ॰ कविता चंदेल , पशुपालन विभाग से डॉ॰ राधिका शर्मा ने अपने विभागों में चल रही गतिविधियों के बारे में किसानों को जानकारी दी। ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती सुभद्रा चौधरी ने किसानों को बढ़ चढ़कर प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया । इस मौक़े पर सभी वार्ड पंच भी उपस्थित रहे ।