ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा “पुलिस एफआईआर और भारत में महिला आंदोलन” विषय पर एकदिवसीय सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. सिकंदर नेगी ने की, जबकि मंच संचालन वेदेही शर्मा ने किया।सेमिनार में वक्ताओं ने दोनों महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
फाइनल ईयर की छात्रा तान्या शर्मा ने पुलिस एफआईआर की प्रक्रिया, महत्व एवं उससे जुड़े कानूनी पक्षों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके पश्चात प्रथम वर्ष की छात्रा सिमरन ने भारत में महिला आंदोलन के इतिहास, उद्देश्यों तथा वर्तमान परिदृश्य पर सारगर्भित विचार रखे। मुख्य संबोधन में प्रो. सिकंदर नेगी ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक सेमिनार विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समसामयिक मुद्दों की समझ विकसित करते हैं। साथ ही यह छात्रों को आगामी परीक्षाओं तथा भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में भी अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने विभाग द्वारा आयोजित सेमिनार की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल छात्रों में जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें सामाजिक एवं संवैधानिक विषयों पर गहन चिंतन के लिए प्रेरित करते हैं।
उन्होंने राजनीति विज्ञान विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे सार्थक कार्यक्रमों के आयोजन का आह्वान किया। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान सोसाइटी की अध्यक्ष अंकिता मनकोटिया, उपाध्यक्ष तनु ठाकुर, कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, अन्य छात्र-छात्राएँ तथा संकाय सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सेमिनार के माध्यम से प्रतिभागियों ने समसामयिक विषयों पर गहन ज्ञान अर्जित किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के अकादमिक उत्थान की दिशा में विभाग का एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुआ।