ऊना/ सुशील पंडित:पुलिस थाना गगरेट के अंतर्गत आते गांव चलेट में गाड़ी चालक के सिर पर कुछ लोगों ने बेसबॉल से प्रहार किया, जिस पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।पुलिस को दी शिकायत में अशवान खान पुत्र प्रमोद दीन निवासी डंगोह खास तहसील घनारी जिला ऊना ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बीती रात समय करीब 9:30 बजे यह अपनी गाड़ी पिकअप में बैठकर दूसरी गाड़ी के चालक विक्की के साथ बातचीत कर रहा था।
तो जब यह अपनी गाड़ी लेकर चलेट से घर को जाने लगा तो शेर मोहम्मद पुत्र नतीफ़ मोहम्मद निवासी डांगोह खास, नितिन कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी डांगोह खास, इमरान खान उर्फ इफू निवासी पिरथीपुर तहसील घनारी जिला ऊना इसकी गाड़ी के आगे खड़े होकर इसके साथ गाली गलौज करने लगे तो इतने में शेर मोहम्मद ने अपने हाथ में लिए बेस वॉल से इसके सिर पर चोट मार दी । जब यह गाड़ी से उतरा तो तीनों ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की। जिससे इसे चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने उपरोक्त के विरुद्ध वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना गगरेट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।