ऊना/ सुशील पंडित: भाजपा जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था और चरमराती कानून व्यवस्था के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आयोजित धर्मशाला विधानसभा घेराव कार्यक्रम में जिस तरह प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शांति पूर्वक आंदोलन कर रहे छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करवाया है, वह लोकतंत्र पर सीधा कुठाराघात है।
कांग्रेस सरकार का यह चेहरा साबित करता है कि छात्रों की समस्याओं पर संवाद की जगह दमन लोकतांत्रिक अधिकारों की जगह डर और धमकी युवाओं की आवाज़ दबाने की खुली कोशिश ही उनका असली शासन मॉडल बन चुका है। प्रदेश के विश्वविद्यालयों में फीस वृद्धि, सीटों की कमी, भर्ती घोटालों, कॉलेजों में सुविधाओं के अभाव और सुरक्षा व्यवस्था की बिगड़ती हालत के खिलाफ जब छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने निकले, तो सरकार ने उनसे बातचीत करने की बजाय लाठियां चलाकर अपने तानाशाही attitude का परिचय दिया।
भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार की इस गुंडागर्दी की कठोर शब्दों में निंदा करती है और मांग करती है कि छात्रों पर की गई लाठीचार्ज की न्यायिक जांच हो। दोषी अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। घायल छात्रों को बिना देरी उचित उपचार व मुआवजा दिया जाए।शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाए जाएँ। कांग्रेस सरकार छात्रों से इतनी डर गई है कि वह अब उनके हाथों में किताबें नहीं, बल्कि उनकी आवाज़ में अपनी हार देख रही है। प्रदेश की जनता और युवा सब देख रहे हैं कि यह सरकार न शिक्षा बचा पा रही है, न कानून व्यवस्था, और न ही लोकतांत्रिक अधिकार। भाजपा स्पष्ट करती है कि छात्र शक्ति पर किसी भी प्रकार का हमला करने वाली इस दमनकारी सरकार को आने वाले चुनावों में प्रदेश की जनता करारा जवाब देगी।