ऊना/सुशील पंडित: बीती देर रात पुलिस अधिकारी नागिन्द्र पाल पर आधारित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मैहतपुर भटोली रोड़ पर राजेश कुमार निवासी पुल वाला बाजार ऊना के कब्जे से 4620/- रुपये के करंसी नोट व पर्ची दडा सट्टा बरामद की।
वहीं पुलिस ने उपरोक्त के विरुद्ध जुआ अधिनयम के अन्तर्गत पुलिस थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।