जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से हुई थी शादी
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना बंगाणा के अंतर्गत शादी के एक साल के भीतर पति और अन्यों के खिलाफ महिला थाने पहुंची, और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बंगाणा के अंतर्गत एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि इसकी शादी 22 जनवरी 25 को जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से अपने मायके व ससुराल पक्ष की रजामंदी के उपरान्त आकाश तोमर पुत्र दिनेश तोमर निवासी पाठक नानक चंद, बल्लीमरान मोहल्ला दासना दिल्ली के साथ हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार हुई थी । महिला ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय उपरान्त इसके पति व ससुराल पक्ष के दिनेश तोमर, रीचि तोमर पत्नी सागर तोमर, संगीता तोमर पत्नी दिनेश तोमर, सागर तोमर पुत्र दिनेश तोमर व दो अन्यों ने इसे दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करना शुरु कर दिया ।
जिनकी प्रताडना से तंग आकर यह अपने भाई के पास रह रही है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित लोगों के विरुद्ध वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।