ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस ने कन्फैक्शनरी की दूकान से 12 बोतल अवैध देसी शराब पकड़ी है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी शहर ऊना पर आधारित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गणेश कुमार उर्फ घेंटी निवासी विकासनगर ऊना की दुकान नीलम कन्फैशरी की तलाशी के दौरान दुकान के अन्दर 12 बोतलें शराब देसी मार्का वीआरवी संतरा बरामद की।
पुलिस ने इस संबंध में उपरोक्त के खिलाफ एक्साइज एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।