अमृतसरः आज पंजाब में रंजीत एवेन्यू से डीसी ऑफिस तक एक बड़ा प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया। इस दौरान डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब से MP अमृतपाल सिंह के परिवार के सदस्य और अन्य कार्यकर्त्ता इस मार्च में बड़ी संख्या में शामिल हुए। मार्च के दौरान सिक्योरिटी के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।
एमपी अमृतपाल सिंह की बलविंदर कौर व अन्य समर्थकों ने मांग की कि अमृतपाल सिंह को पैरोल पर रिहा करके पार्लियामेंट भेजा जाए ताकि खडूर साहिब के लोगों की आवाज पार्लियामेंट तक पहुंच सके। नेताओं ने कहा कि जैसे कॉन्स्टिच्यूशन के तहत सबके लिए कानून एक जैसा है, वैसे ही अमृतपाल पर भी वही नियम लागू होने चाहिए। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि अमृतपाल को बेवजह जेल में रखने के लिए केंद्र सरकार मिलीभगत कर रही हैं और लोकतांत्रिक अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है।
परिवारों का कहना है कि खडूर साहिब के लोगों ने अपनी संसद चुनी है, लेकिन उनकी आवाज को जबरदस्ती दबाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि उन्हें पेरोल पर बाहर आने की अनुमति दी जाए, ताकि उनकी आवाज संसद में जा सके। समर्थकों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी जायज मांगें नहीं मानती है, तो आने वाले दिनों में यह संघर्ष और तेज़ किया जाएगा।