पंचकूलाः जिले के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी में गांव थाना के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा होते–होते टल गया। जानकारी के अनुसार, हरियाणा रोडवेज की एक बस मोड़ लेते समय अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई की ओर खिसक गई। हादसे के समय बस में कई यात्री सवार थे, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जैसे ही मोड़ पर पहुंची, उसका एक्सल टूट गया, जिससे चालक वाहन को संतुलित नहीं रख पाया और बस सड़क से नीचे फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे। कई घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि बस का एक्सल अचानक कैसे टूटा। वहीं ड्राइवर की सतर्कता की भी लोग तारीफ कर रहे हैं जिसने समय रहते बस को थोड़ा कंट्रोल कर लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग पहाड़ी और संकरा होने के कारण वाहन चालकों को भारी सावधानी बरतनी पड़ती है। हालांकि, समय रहते बस रुक जाने और यात्रियों के सतर्क रहने से एक बड़ी घटना टल गई।