जालंधरः मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को बेस्ट पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल के लिए मशहूर ISTE रंगनाथन इंजीनियरिंग कॉलेज नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पंजाब और डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के लिए बहुत गर्व की बात है कि उसके एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल को इस नेशनल लेवल के अवॉर्ड के लिए चुना गया है। यह अवॉर्ड हर साल पूरे भारत के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में से सिर्फ एक प्रिंसिपल को दिया जाता है।
प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को यह अवॉर्ड 29 नवंबर 2025 को श्री मनकुला विनयगर इंजीनियरिंग कॉलेज, पुडुचेरी में मिला। यह अवॉर्ड उन्हें डॉ. सत्यपाल सिंह, पूर्व यूनियन मिनिस्टर और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर; प्रताप सिंह देसाई, प्रेसिडेंट, ISTE नई दिल्ली; एम. धनशेखरन, चेयरमैन, मनकुला विनयगर इंजीनियरिंग कॉलेज और तक्षशिला यूनिवर्सिटी के फाउंडर; प्रो. प्रकाश बाबू, वाइस-चांसलर, पांडिचेरी यूनिवर्सिटी; और कई दूसरे खास मेहमानों ने दिया।

इस सालाना कन्वेंशन में ISTE नॉर्थ चैप्टर को कई नेशनल लेवल के अवॉर्ड मिले, जो एक बड़ी कामयाबी है। महाराजा रणजीत सिंह टेक्निकल यूनिवर्सिटी, बठिंडा के पूर्व वाइस चांसलर, डॉ. बूटा सिंह भी इस इवेंट में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए।
प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को इस अवॉर्ड के लिए DAV मैनेजमेंट के डिप्टी प्रेसिडेंट जस्टिस एन.के. सूद; सेक्रेटरी अरविंद घई; सेक्रेटरी अजय गोस्वामी; और टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर मुनीश कुमार ने बधाई दी। डॉ. जगरूप सिंह ने लोकल मैनेजमेंट—जस्टिस एन.के. सूद, अरविंद घई, और अजय गोस्वामी—का खास शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह अवॉर्ड उनके सपोर्ट, आशीर्वाद और गाइडेंस की वजह से मुमकिन हुआ।
प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने यह भी बताया कि मैकेनिकल डिपार्टमेंट की इंचार्ज रिचा अरोड़ा को भी इसी इवेंट में पंजाब स्टेट बेस्ट टीचर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने उन्हें भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि हालांकि मैडम रिचा कुछ वजहों से सेरेमनी में नहीं आ पाईं, लेकिन कॉलेज के आने वाले एनुअल फंक्शन में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।