लॉरेंस को हो फांसी, शहजाद भट्टी को मारने वाले को दूंगा 10 लाख रुपए…
मोहालीः पंजाब में गैंगस्टर वॉर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रतिदिन कोई न कोई वारदात सामने आती ही रहती है। हाल ही में इंद्रप्रीत पैरी को घर से बुलाकर गोली मार दी गई जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। इसको लेकर सोशल वर्कर सिमरनजीत सिंह मान ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार को इस तरह के गैंगवार को खत्म करने के लिए कड़ी सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर गैंगस्टर वॉर खत्म करना है तो भारत सरकार को लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर्स को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए।
इसी के साथ गोल्डी बराड़ जैसे गैंगस्टर को अमेरिका से लाकर यहां आते ही फांसी दे देनी चाहिए। इस तरह के गैंगस्टर को जेल में बैठाना कोई बड़ी बात नहीं है। आज वह दाउद इब्राहिम बनकर जेल से वारदातों को अंजाम दे रहा है जो कि गलत है। इस तरह के गैंगस्टर तो जैसे जेल में छुट्टी मना रहे हैं। ऐसे गैगस्टरों की एक ही सजा होनी चाहिए जो फांसी है और जेल में इस तरह के गैंगस्टरों की मदद करने वाले पुलिस मुलाजिम पर भी कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर शहजाद भट्टी को मारने वाले को वह 10 लाख रुपये का इनाम देंगे और उसके कोई टुकड़े-टुकड़े करेगा तो वह उन्हें उससे भी ज्यादा इनाम देंगे। ऐसे लोगों ने कई नौजवान मां के बेटों को मार दिया जिसके चलते ऐसे लोगों पर कोई दया नहीं दिखानी चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान से उम्मीद है कि वही गैंगस्टरिज्म खत्म कर सकते हैं।
आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि गैंगस्टर्स अब तैयार हो जाएं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उनके बयान पर सोशल वर्कर ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह पंजाब में गैंगस्टरिज्म खत्म कर सकते हैं। लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ को जल्द ही भारत लाकर फांसी दी जानी चाहिए, तभी गैंगस्टर्स को रोका जा सकता है।