नंगलः केंद्रिय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी रवनीत बिट्टू को 17.62 लाख रुपये की रिकवरी नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि यह नोटिस भाखड़ा बियास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा जारी किया गया है। आरोप है कि बिट्टू ने नंगल टाउनशिप कॉलोनी में उन्हें आवंटित किए गए 2 बीबीएमबी घरों पर बिना किसी वैधानिक अनुमति के कब्जा किया हुआ है।
ये घर बिट्टू को कांग्रेस के सांसद (आनंदपुर साहिब, 2009-14) के कार्यकाल के दौरान आवंटित किए गए थे। महत्वपूर्ण बात यह है कि इनमें से एक घर (48-I) अभी भी कांग्रेस कार्यालय के रूप में उपयोग किया जा रहा है। बताया गया है कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद मंत्री बिट्टू जवाब देने में असफल रहे। इसके बाद प्रबंधन ने उनसे किराया वसूलना शुरू कर दिया था। बोर्ड ने अब इसके लिए रिकवरी नोटिस जारी किया है।