अमृतसरः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 10 दिवसीय जापान दौरे पर हैं। इस यात्रा का उद्देश्य पंजाब और जापानी कंपनियों के बीच औद्योगिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है। यह दौरा राज्य सरकार की 6वें प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट, जो 13 से 15 मार्च 2026 को मोहाली में आयोजित होने वाला है, के पहले निवेश आकर्षण प्रयासों का हिस्सा है।
इस दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने जानकारी दी। लोगों को संबोधित करते हुए धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के जापान दौरे से पंजाब के लोगों को बहुत फायदा होगा। जब जापानी की टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री पंजाब में आएगी, तो पंजाब को इसके कई लाभ मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इससे बड़ा काम कोई नहीं हो सकता। सीएम भगवंत मान के साथ इंडस्ट्री मिनीस्टर भी गए हैं जो जापान की कंपनियों को आह्वान करेंगे कि वह पंजाब में व्यापार करें और अपनी टेक्नोलॉजी को पंजाब में लाएं।
उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सीएम मान जापान की कई कंपनियों को कंविंस कर लेंगे और पंजाब को विकास की और अग्रसत करेंगे। जापानी कंपनियों के यहां आने से रोजगार भी बढ़ेगा और युवा भी तरक्की की और बढ़ेंगे। इसी के साथ रंगले पंजाब की दिशा में भी यह एक और सीढ़ी है जो पंजाब चढ़ रहा है।