जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदातोें का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ने लगा है। वहीं ताजा मामला पंचशील एवेन्यू प्रीत नगर से सामने आया है। जहां परिवार हिमाचल घूमने के लिए गया हुआ था। इस दौरान पीछे खाली घर देख चोरों ने घर के ताले तोड़ दिए और घर से चोर सोना व नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की घटना का परिवार को हिमाचल से लौटने के बाद पता चला। दरअसल, परिवार जब घर लौटा तो उन्होंने मेन गेट को खोलने की कोशिश की, लेकिन गेट नहीं खुला परिवार दीवार फांद कर घर में घुसा तो देखा घर में सामान सारा बिखरा हुआ था।
जिसके बाद उन्हें पता चला कि चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी की शिकायत पंचशील एवेन्यू के रहने वाले जतिन गुलाटी ने थाना कैंट की पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पंचशील एवेन्यू के रहने वाले जतिन गुलाटी ने बताया कि वह शनिवार को परिवार के साथ हिमाचल में गए हुए थे। वह शाम को वापस घर में पहुंचे तो घर का मेन गेट नहीं खुल रहा था। वह दीवार फांद कर घर में घुसा तो देखा कि सारे कमरे खुले हुए थे और ताले टूटे हुए थे।
उसने कमरों के अंदर जाकर देखा पता चला कि चोर अलमारियों से 7 तोले सोने के गहने, 90 हजार रुपये नकदी सहित मंहगा सामान चोरी कर ले गए। उसने घर के आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और तुरंत चोरी की सूचना कंट्रोल रूम पर दी। सूचना मिलते थाना कैंट के जांच अधिकारी एएसआइ गुरदयाल हीरा ने टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।