पेटिंग में चनाल माजरा की शीतल व भाषण में बद्दी स्कूल के चंदन ठाकुर ने बाजी मारी
बद्दी स्कूल में प्रदूषण निवारण दिवस पर कराई प्रतियोगिताएं
बद्दी/सचिन बैंसल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी में राष्ट्रीय प्रदूषण निवारण दिवस बड़े उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया । इस मौके पर नारा लेखन व पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नारा लेखन में धर्मपुर स्कूल की प्रिया ने पहला स्थान प्राप्त किया. मानपुरा स्कूल की संजीवनी दूसरी तथा झांड़माजरी स्कूल की आंचल तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया।
पेटिंग प्रतियोगिता में चनालमाजरा स्कूल की शीतल ने पहला, गुल्लरवाला के मंयक ने दूसरा तथा मानपुरा की ममता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में बद्दी स्कूल के चंदन ठाकुर ने प्रथम, गुल्लरवाला स्कूल के अंशुल ने द्वितीय तथा लोधी माजरा की आस्था धीमान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ बद्दी स्कूल के प्रधानाचार्य रामलाल ने किया उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में आए वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी रवि व वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक ऋषभ राणा का स्वागत किया ।दोनों मुख्य अतिथि रवि व ऋषभ राणा ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे।
इस समारोह में खेड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य अक्षत ठाकु, प्रधानाचार्य जितेंद्र भारद्वाज ,वरिष्ठ प्रवक्ता परिणीता ठाकुर , कार्यालय अधीक्षक संजीव शर्मा, प्रवक्ता जगदीश कुमार , सचिन, विजय कुमार प्रशिक्षित स्नातक , संजय शर्मा , अवतार सिंह , अनुज, अतीश राणा आदि गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।