मोगाः नगर निगम में मेयर बलजीत सिंह चानी के इस्तीफा देने से मेयर पद खाली हो गया था। वहीं अब नगर निगम को नया मेयर मिल गया है। नगर निगम के विशेष कार्यक्रम में डिप्टी सीनियर मेयर प्रवीण कुमार पीना को कार्यकारी मेयर नियुक्त किया गया। इस मौके पर मौजूद रहे विधायक डॉ. अमनदीप अरोड़ा ने नव-नियुक्त कार्यकारी मेयर को बधाई दी और उनका मुंह मीठा करवाया।
इस कार्यक्रम में डिप्टी मेयर सहित कई पार्षद भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नए नेतृत्व को शुभकामनाएं दीं। वहीं मेयर ने भी सभी को नगर के विकास की दिशा में मिलकर काम करने का भरोसा जताया। नगर निगम में नए मेयर की नियुक्ति के साथ शहर की राजनीति और प्रशासनिक गतिविधियों में नई ऊर्जा देखने की उम्मीद की जा रही है।