फगवाड़ाः दिल्ली एयरपोर्ट से मुकेरियां जा रही कार की फगवाड़ा हाईवे पर ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के एयरबैग खुल गए। हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा हाईवे पर स्थित पुल पर हुआ। घटना में कार में ड्राइवर सहित 4 लोग मौजूद थे। फगवाड़ा हाईवे पर खड़े ट्रक में कार चालक ने टक्कर मार दी। घटना में 3 लोग घायल हुए है। घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं कार में सवार प्रदीप ने बताया कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।
व्यक्ति ने कहा कि एयरपोर्ट से गाड़ी किराये पर ली थी और सभी मुकेरियां जा रहे थे। वहीं मौके पर मौजूद सूरज ने बताया कि गाड़ी का बोल्ट टूट गया था और गाड़ी को ठीक करने के लिए सुबह से खड़ी है। इस दौरान कार सवार ने पीछे से आकर ट्रक में टक्कर मार दी। गाड़ी में 3 से 4 लोग सवार थे। वहीं मामले की जानकारी देते हुए अमरदीप सिंह खालसा ने बताया कि कपूरथला से लुधियाना जा रहे थे। इस दौरान फगवाड़ा हाईवे पर बने पुल पर यह हादसा हुआ है। जहां खड़े ट्रक में गाड़ी की टक्कर हो गई। घटना में ड्राइवर सहित 3 लोग घायल हुए है। घटना के दौरान कार में 4 लोग सवार थे। उन्होंने कहाकि एक घायल को वह खुद उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए है।
वहीं फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक 2 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आया है। इस घटना में बुजुर्ग व्यक्ति को ज्यादा चोटें आई है और उसकी बाजू डेमैज होने की आंशका है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घटना के दौरान मूकदर्शक ना बने, बल्कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाए। सुखविंदर सिंह ने कहाकि खड़े ट्रक में जब गाड़ी की टक्कर हो गई। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचा और लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। घटना में बुजुर्ग के सिर पर चोटें आई है। व्यक्ति ने कहाकि गाड़ी में सवार घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मंदीप सिंह ने बताया कि वह बच्चे को लेकर आ रहे थे। इस दौरान खड़े ट्रक में कार की टक्कर हो गई। जिसके बाद उसने तुरंत घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। घटना के दौरान कार में ड्राइवर सहित 3 सवारियां मौजूद थी। गाड़ी दिल्ली से आ रही थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की नींद की झपकी के कारण यह हादसा हुआ है। सवारियां गुरदासपुर की बताई जा रही है। घटना में सवारियों में महिला, उसका बेटा और व्यक्ति घायल हुए है। वहीं ड्राइवर को गंभीर चोटे आई है।
अस्पताल में डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 3 घायल मरीज उनके पास उपचार के लिए आए है। घायलों की पहचान कीर्तन सिंह, हरजीत कौर और अमरजीत सिंह के रूप में हुई है। तीनों की हालत सीरियस बनी हुई है। 2 मरीज गुरदासपुर के रहने वाले है। जबकि ड्राइवर नवांशहर का रहने वाला है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।