जालंधर, ENS: सड़कों की खुदाई के समय एसओपी का पालन करने को लेकर डिप्टी कमिशनर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आज विभागों को आदेश जारी किए है। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि खुदाई के कार्य के दौरान एसओपी का पालन न करने पर संबंधित विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला प्रशासनिक परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिशनर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जब भी कहीं सड़क की खुदाई की जानी हो तो संबंधित विभाग एसओपी का पालन सुनिश्चित करेगा और यदि सड़क के नीचे कोई सीवर, तारें या कोई अन्य पाइपलाइन हो, तो उसकी पुख्ता तरीके से मैपिंग करवाई जाए।
उन्होंने विभागों को निर्देश दिया कि मैपिंग के बाद ही खुदाई की प्रक्रिया शुरू की जाए और खुदाई के चल रहे काम के दौरान संबंधित विभाग द्वारा जनता की सुविधा के लिए साइट पर काम चालू है। संबंधित विभाग का नाम और कार्य के पूरा होने की तिथि संबंधी जागरूकता बोर्ड लगाए जाएं। उन्होंने विभागों को सख्त निर्देश दिए कि खोदी गई सड़क को तेजी से और निर्धारित समय के भीतर फिर से तैयार करना संबंधित विभाग की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनदेखी करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान डिप्टी कमिशनर ने गैस पाइपलाइनों और अनजान खुदाई गतिविधियों के कारण पाइपलाइन को होने वाले नुकसान के खतरों के बारे में जागरूकता सत्र की अध्यक्षता करते हुए गैस लीकेज और हादसों से बचाव के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन पर भी जोर दिया। उन्होंने नगर निगम को निर्देश देते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में खुदाई संबंधी पूरी जानकारी रखी जाए। साथ ही विभागों को आपसी बेहतर तालमेल बनाए रखने पर भी ज़ोर दिया, ताकि जनता को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। बैठक के दौरान जालंधर नगर निगम, ग्रामीण विकास व पंचायतों सहित विभिन्न विभागों और थिंक गैस के अधिकारी भी मौजूद थे।