मोहालीः पंजाब में लगातार पुलिस अधिकारियों के तबादलें किए जा रहे है। वहीं आज जारी आदेशों के मुताबिक 2 आईपीएस अधिकारियों के तबादलें किए गए। जिसमें डीआईजी रेंज के अधिकारी हरमनबीर सिंह गिल को फिरोजपुर से जालंधर पीएपी में तैनात किया गया। वहीं डीसीपी रेंज के अधिकारी स्नेहदीप शर्मा को फिरोजपुर का चार्ज सौंपा गया। देखें लिस्ट
