नाभा: पंजाब सरकार द्वारा जिला परिषद और ब्लॉक समिति की चुनावी घोषणाओं के साथ ही नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में शामिल होना लगातार बढ़ रहा है। इसी सिलसिले में हल्का नाभा में शिरोमणि अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पूर्व सरपंच थूही कर्म सिंह अपने साथियों सहित हल्का विधायक गुरदेव सिंह देवमान की अगुवाई में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
इस मौके पर विधायक देवमान ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए पूरा सम्मान देने की बात कही। उन्होंने कहाकि पंजाब में आप पार्टी द्वारा किए जा रहे कामकाजों को देखते हुए दूसरी पार्टी के नेता आप पार्टी में शामिल हो रहे है। इस अवसर पर उनके साथ रघवीर सिंह, हरि सिंह (पूर्व पंच), लाल सिंह, मेवा सिंह, काला सिंह, गुरचैन सिंह गग्गू समेत बड़ी संख्या में उनके सहयोगी मौजूद रहे।