नई दिल्ली: भारत और अमेरिका में ट्रेड डील को लेकर छह बार बात हो चुकी है पर दोनों देश अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाए हैं हालांकि डोनाल्ड ट्रंप आए दिन इस पर दावे करते रहते है कि दोनों देश में पॉजिटिव डील होने वाली है। अब एक विदेशी एजेंसी ने भारत-अमेरिका डील के जल्द पूरे होने की बात की है। उन्होंने यह अनुमान लगाया है कि फिलहाल अभी अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया गया 50% टैरिफ कम होकर 20% हो सकता है।
जल्द फाइनल होगी दोनों देशों की बात
भारत-अमेरिका के बीच डील पर बात करते हुए विदेशी एजेंसी ने कहा कि दोनों देशों में भारत-व्यापार समझौते पर नतीजा अभी भी बेनतीजा है पर दोनों पक्षों की ओर से कई बार पॉजिटिव संकेत भी दिए गए हैं पर इसके बाद भी समझौते पर अभी तक साइन नहीं हुए हैं। विदेशी एजेंसी का यह मानना है कि इस समझौते पर जल्द साइन कर दिए जाएंगे। भारत पर टैरिफ 20% के आस-पास तय किया जाएगा। इस साल के अंत तक दोनों देशों में ट्रेड डील फाइनल हो सकती है।
भारत की जीडीपी हुई अच्छी
इसके अलावा भारत की अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए एजेंसी ने कहा कि जीडीपी का वृद्धि दर सितंबर तिमाही में सालान आधार पर 8.2% रहा है। यह पिछली जून की तिमाही में 7.8% थी यानी की भारतीय इकोनॉमी का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है।
इकोनॉमी भी हुई मजबूत
भारत की जीडीपी का वृद्धि दर आरबीआई के तिमाही के 7% के अनुमान से 1.2% ज्यादा रहा है। नए जीडीपी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ आगे बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में पॉलिसी रेट्स में कटौती की भी कोई जरुरत नहीं पड़ेगी। बहुत कम मुद्रास्फीति की गुंजाइश है। ऐसे में ब्रोकरेज ने कहा कि कम महंगाई दर से जीएसटी रिफॉर्म्स और श्रम कानूनों को आसान बनाने जैसे बाकी सुधारों से भी ग्रोथ का समर्थन मिल सकता है।